Menu
blogid : 10133 postid : 74

राष्ट्रपति के नाम पर क्यों मचा है बवाल………….

आवाज उठाओ
आवाज उठाओ
  • 31 Posts
  • 48 Comments


हमने भी अपने जीवन में कई बार राष्ट्रपति के चुनाव होते देखे हैं, लेकिन जैसा इस बार हो रहा है ऐसी आपाधापी पहले कभी नही देखी। ममता को सुना है 12000 करोङ का पैकेज देने का वायदा किया है उधर मुलायम लालू जय ललिता और भी पार्टी वाले पता नही कैसे मानेगे । ऐसी क्या आन पङी जो कांग्रेस को पहले सरकार बचाने के लिए संसद में घुसकांड के आरोप भी लगे हैं ।
अब राष्ट्रपति के लिए…………. क्या चाहती है सरकार……….. की कोई भी ऐसा आदमी किसी भी पद नही बैठना चाहिए जहां से वो विरोध कर सके। बस उनके इसारों पर नाचता रहे। नही तो कोई भी बन जाये राष्ट्रपति क्या फरक पङता है।
किसी ऐसे आदमी को राष्ट्रपति बनाना चाहिए जो निर्णय लेने की हिम्मत रखता हो, जिसके अंदर अपराध भृष्टाचार और बढ रही हिंसा अशांति को रोकने की हिम्मत हो। अगर पार्टी का राष्ट्रपति बनेगा तो वो तो वो ही काम करेगा जिससे उनका वोट बैंक पर कोई प्रभाव ना पङे।
बाकि आप लोगों की क्या राय है……………. हम सबका अधिकार है की हम ऐसे आदमी को आगे भेजे जो देश समाज और मानवता के लिए काम करे।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply